जल के देवता भगवान झूलेलाल जी की आराधना और आरती की गई

Spread the love

रीवा 26 जुलाई दिन शनिवार सिंधी समाज के इष्ट देवता हिंदू धर्म रक्षक वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल जी की आराधना एवं आरती महोत्सव विश्व कर्मा घाट स्थित प्रतिमा पर अमावस्या के पश्चात द्वितीय चंद्र दिवस प्रकाश उत्सव में ब्राह्मण समाज की श्रीमती कोमल शर्मा महाराज भवानी शंकर शर्मा के सानिध्य में मनाया ।
इस अवसर पर सिंधी समाज के धर्म प्रेमियों को आमंत्रित कर घाट पर स्थापित प्रतिमा को स्वच्छता के साथ जल स्नान कराकर सभी लोगों ने जल और ज्योति के स्वरूप भगवान झूलेलाल जी का भजन आराधना आरती अरदास पल्लव कर समस्त जनमानस एवं समाज के प्रति कल्याण के लिए आराधना की ।

उक्त कार्यक्रम में कैलाश आहूजा खटटू, प्रेमचंद पंजवानी, बलराम साहनी, आवाज न्यूज 24 के ब्यूरो प्रमुख विजय थावानी, रघुवंशम प्रतिनिधि दीपक दुर्गिया, संजीव गोपलानी, घनश्याम हंसवानी उपस्थित रहे।

Leave a Reply