मानस मंडल तुलसी जयंती पर निकाल रहा शोभायात्रा
समापन मानस भवन में शाम 06ः00 बजे
रीवा 26 जुलाई। मानस मंडल के तत्वाधान में गोस्वामी तुलसीदास जयंती के शुभ अवसर पर स्थानीय मानस भवन से निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा का समापन 27 जुलाई को सायं 06ः00 बजे मानस भवन में होगा। जिसकी अगवानी और स्वागत हिन्दू धर्म परिषद के संरक्षक विजय मोहन तिवारी के नेतृत्व में शामिल सदस्यों, पदाधिकारियों के द्वारा आरती पूजन के साथ मानस भवन में किया जायेगा। इस अवसर पर परिषद द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु नागरिकों एवं मानस मंडल के सदस्यों के लिये स्वल्पाहार वा वितरण भी कराया जायेगा। परिषद के संस्थापक नारायण डिगवानी के मार्गदर्शन में समस्त तैयारी की गई है। परिषद के संयोजक सुमित माँजवानी ने जानकारी देते हुये बताया कि हिन्दू धर्म परिषद सभी धार्मिक शोभायात्राओं का भव्य स्वागत करने की परम्परा की शुरूआत करने से नगर के अन्य उत्साही संस्थायें एवं प्रबुद्ध नागरिको द्वारा भी आगे बढ़कर अनुसरण किया जा रहा है।
मानस मंडल द्वारा निकाली जा रही तुलसी शोभायात्रा में शामिल होने एवं आज समापन अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराने हिन्दू धर्मपरिषद के संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ0 सी.बी.शुक्ला, डॉ0 के.के. परौहा, डॉ0 ज्योति सिंह, डी.पी.सिंह परिहार, डॉ0 विनोद तिवारी, अवधेश श्रीवास्तव, अविराज, पप्पू कनौजिया, शिव कुशवाहा, डॉ0 रश्मी शुक्ला, संजय तिवारी मुन्नू, रामकृष्ण अग्रवाल, डॉ0 नरेश बजाज, राकेश तिवारी कपसा के साथ अध्यक्ष डॉ0 प्रवीर चंद दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश राय, महिला अध्यक्ष ममता नरेन्द्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 गीता शुक्ला गीत, युवा अध्यक्ष विकास सेन आर्यन, कार्यकारी अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, महासचिव संजय सेन आदि ने सभी धर्म प्रेरक सदस्यों से आग्रह किया है साथ तुलसी जयंती के शुभ अवसर पर सभी नगर वासियों को शुभकामनायें अर्पित की है एवं मानस मंडल को भी बधाई दी है एवं उनका स्वागत रामनामी पट्टा पहना कर किया जायेगा।
भवदीय
सुमित माँजवानी
संयोजक
हिन्दू धर्म परिषद
