पुलिस व एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई, 69 नग प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त – दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

15 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर। थाना कोटा पुलिस और एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम कलमीटार रेलवे अंडरब्रिज के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों – धरमदास यादव (30 वर्ष) और सुनील साहू (38 वर्ष) – के पास से कुल 69 नग ONEREX कफ सिरप की शीशियां (6900 ML, कीमत लगभग ₹6900/-) बरामद की गईं।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग एवं पुलिस टीम सहित एसीसीयू बिलासपुर के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने कहा है कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।