15 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर यातायात पुलिस ने शराबी और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पिछले माह में 1200 प्रकरण दर्ज कर सभी वाहनों की जप्ती की गई तथा मामले न्यायालय भेजे गए, जहां चालकों पर ₹1.14 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। चेकिंग पॉइंट्स पर ब्रीथ एनालाइजर (एल्कोमीटर) से जांच कर शराब सेवन की पुष्टि होते ही चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई।

पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में क्लच, ब्रेक और स्टीयरिंग पर नियंत्रण संभव नहीं होता, जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती हैं। इसलिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लाइसेंस निलंबन/निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है।


यातायात पुलिस ने वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्टरों को भी चेतावनी दी है कि नशेड़ी चालकों से वाहन न चलवाएँ, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। साथ ही आम नागरिकों और यात्रियों से अपील की गई है कि ऐसे चालकों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और स्वयं भी शराबी चालकों के साथ सफर न करें।
