January 20, 2026
IMG-20250910-WA0001.jpg
Spread the love

10 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर। कोटा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करते हुए ग्राम झींगटपुर बैगापारा में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब बरामद की।

पुलिस के अनुसार, 09 सितम्बर को दोपहर में मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम झींगटपुर बैगापारा निवासी परमानंद धुर्वे (35 वर्ष) अपने बाड़ी में अवैध महुआ शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेड कार्रवाई की।

मौके पर आरोपी परमानंद धुर्वे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके बाड़ी से 02 पीले रंग के जरीकेन में भरी कुल 30 लीटर महुआ शराब (कीमत लगभग ₹6000) जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

कोटा थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।