January 20, 2026
IMG-20250908-WA0056.jpg
Spread the love

09 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–थाना सिविल लाइन में प्रार्थी श्याम रजक ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के गणेश पंडाल के पास बैठने के दौरान आरोपी सानू उर्फ प्रशांत महंत व उसके साथियों ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी तथा हाथ-मुक्का, लाठी-डंडे से मारपीट की।

पुलिस ने आरोपी प्रशांत महंत (19 वर्ष) निवासी नूतन चैक ईएम आवास कॉलोनी सरकंडा को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में उसके पास से एक लोहे का चाकू बरामद हुआ, जिस पर आम्र्स एक्ट की धारा 25 जोड़ी गई। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया।