January 20, 2026
IMG_20250908_230557.jpg
Spread the love

08 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

मुख्य बिंदु:–

आरोपी: अमित यादव उर्फ फोनी, पिता स्व. सेवक राम यादव, उम्र 27 वर्ष, निवासी मंगला आजाद चौक

घटना: 03 जुलाई 2025, शराब भट्टी मंगला में पैसे मांगने पर इंकार करने से विवाद

आरोप: गाली-गलौच कर दारू की शीशी से हमला कर प्रार्थी को घायल किया

गिरफ्तारी: 08 सितंबर 2025, सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा

कार्रवाई: आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

सिविल लाइन पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी अमित यादव उर्फ फोनी (27 वर्ष) निवासी मंगला आजाद चौक को आज 08 सितम्बर 2025 को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी अमित यादव ने 03 जुलाई 2025 को शराब भट्टी मंगला के पास में पैसे मांगने से इंकार करने पर प्रार्थी से गाली-गलौच करते हुए दारू की शीशी से हमला करके घायल कर  वहां से फरार हो गया था।

घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश लगातार जारी रखे हुए थी। पुलिस ने आरोपी को 08 सितंबर 2025 को पकड़करअपराध क्रमांक 766/2025 धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया है।