January 20, 2026
20250903_103641-1536x1536.webp
Spread the love

04 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–यायधानी बिलासपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद इलाके में एक युवक को गौ वंश के साथ अनैतिक कृत्य करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी की पहचान अभय वर्मा के रूप में हुई है।

घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर उसका वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। मौके पर जुटे हिंदू संगठनों और गौसेवकों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

गौसेवकों ने इस घटना को समाज की आस्था और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बताते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कई संगठनों ने अभय वर्मा को फांसी देने की जोरदार मांग की है।