04 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
📌CSP गगन कुमार की दबंग कार्रवाई, 6 लड़कियां और ग्राहक गिरफ्तार, संचालक गोल्डी राठौर हिरासत में
बिलासपुर:–बिलासपुर शहर एक बार फिर शर्मसार हुआ है। तोरवा थाना क्षेत्र स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। देर रात CSP गगन कुमार के नेतृत्व में दबिश देकर पुलिस ने 6 युवतियों एक ग्राहक और सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि तोरवा क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है। मुखबिर से पुख्ता खबर मिलते ही CSP गगन कुमार ने अपनी टीम के साथ अचानक छापा मारा। पुलिस ने मौके से 6 युवतियों को छुड़ाया और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया। सेंटर संचालक गोल्डी राठौर को भी हिरासत में ले लिया गया है।



फिलहाल पुलिस देर रात तक जांच-पड़ताल में जुटी रही। आधिकारिक खुलासा आज किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार शहर से बाहर तक फैले हो सकते हैं।मालूम हो कि पुलिस इससे पहले भी शहर के दर्जनभर से ज्यादा स्पा सेंटरों पर कार्रवाई कर चेतावनी दे चुकी है। बावजूद इसके, धंधा लगातार फल-फूल रहा है। सवाल यह उठता है कि आखिर इन सेंटरों को संरक्षण कहां से मिल रहा है?



दिल्ली, मुंबई,पश्चिम बंगाल और यू पी जैसे बड़े महानगरों से युवतियों को बुलाया कर देह व्यापार कराया जाता है।जिनमें कुछ युवतियां आर्थिक तंगी और नौकरी के झांसे में फंसाई जाती हैं और कुछ तो कॉलेज छात्राएं पैसों के लालच में जुड़ती हैं।कई युवतियां दलालों के जरिए यहां पहुंचाई जाती हैं।पूरे छत्तीसगढ़ में अभी तक इस बड़े शहरों से सेक्स रैकेट का कारोबार संचालित होना पाया जा चुका है।
👉.रायपुर: पंडरी, तेलीबांधा क्षेत्र
👉.भिलाई: सुपेला, नेहरू नगर
👉.बिलासपुर: तोरवा, सरकंडा, सिविल लाइन
👉.दुर्ग: स्टेशन रोड, चौक-चौराहे
अब जरूरी है सख्त कदम उठाने का और उन सभी पर कानूनी कार्यवाही करने का जो देह व्यापार से जुड़े काम की अंजाम दे रहे है।
👉.सभी स्पा सेंटरों का लाइसेंस वेरिफिकेशन अनिवार्य हो।
👉.अवैध गतिविधि वाले सेंटरों को स्थायी रूप से सील किया जाए।
👉.बार-बार पकड़े जाने वाले संचालकों पर रासुका जैसी कठोर कार्रवाई।
👉.बाहर से आने वाली युवतियों का पुलिस वेरिफिकेशन।
देह व्यापार एवं स्पा सेंटर संचालकों को पुलिस प्रशासन का भय और खौफ दिखाना होगा कि कानून से ऊपर कोई नहीं।
