02 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिलासपुर द्वारा आज होटल टोपाज में वोकल फार लोकल Bussness 3.0 का आयोजन किया गया ,
बिलासपुर कैट जिला अध्यक्ष किशोर पंजवानी महामंत्री हीरानन्द जेयसिह कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने सयुक्त बयान में बताया कि ये Bussines 3.0 की पिछले महीने हुई बैठक के बाद कैट सदस्यों का आपस मे 1 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस हुआ है और उम्मीद है आज हुई बैठक के बाद आपस मे व्यापार और बढ़ेगा , आज के वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट श्री हरीश केडिया जी श्री डॉ ओम मखीजा जी श्री नवदीप अरोरा जी पर्लिश जयसवाल दुर्ग से स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए मोहम्मद अली ईरानी जी व श्री कमल विधानी जी रहे ,
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र गांधी जी ने कहा पूरे देश मे सबसे बड़ा संगठन कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने ऐक राष्ट्र ऐक चुनाव व स्वेदशी वस्तुए इस्तेमाल करने हेतु पूरे देश मे अभियान चला रहा है ,


कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री राजू सलूजा ने कहा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान वोकल फार लोकल अभियान को कैट बिलासपुर आगे बढ़ा रहा है ,
बिलासपुर के अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने बताया कि आज की बैठक का लाभ बिलासपुर के व्यपारियो को मिलेगा व व्यापार में ग्रोथ होना निश्चित है ,


कार्यक्रम के अंत मे आये स्पेशल गेस्ट को कैट बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल संजय मित्तल व मनोज लाहोरानी द्वारा स्म्रति चिन्ह दिया गया
