शिव-अनुराग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 24 अगस्त को

Spread the love

संस्था की भूतपूर्व मुख्य प्रशासिका दादी की 18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में होगा आयोजन

शनिवार, शाम 7 बजे बंधवा लो भगवान से राखी कार्यक्रम का आयोजन

बिलासपुर राज किशोर नगर: राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष में भारत एवं नेपाल के सभी सेवाकेंद्रों द्वारा 22 से 25 अगस्त 2025 के बीच एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत रविवार, 24 अगस्त 2025 को ब्रह्माकुमारीज़, शिव-अनुराग भवन राज किशोर नगर के निर्माणाधीन ऑडिटोरियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि यह आयोजन दादीजी के स्नेह, एकता, त्याग, तपस्या एवं सेवा की भावना को समाज में पुनः जागृत करने का माध्यम बनेगा। वर्तमान समय की आवश्यकताओं एवं हम सभी के परमपिता परमात्मा शिवबाबा के इस धरा पर अवतरण का संदेश देने हेतु यह एक महान सेवा है।

दीदी ने बतलाया कि रक्तदान शिविर के साथ निःशुल्क हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी शहर वासियों विशेष कर युवा शक्ति से रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया है।

दीदी ने यह भी जानकारी दी कि शिव अनुराग भवन के हॉल में ही शनिवार 9 अगस्त शाम 7:00 बजे समस्त नगर वासियों के लिए बंधवा लो भगवान से राखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्यों पर प्रकाश डाला जाएगा एवं माउंट आबू से आई परमात्मा की राखी सभी को बांधी जाएगी।