झूलेलाल चालिहा की महाआरती में सिंधी युवक समिति ने देश की खुशहाली,उन्नति की कामना की

Spread the love

09 अगस्त 2025

बिलासपुर:-सिंधी युवक समिति परिवार मोटूमल भीमनानी सिंधी धर्मशाला, गोलबाजार, बिलासपुर में श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव की महाआरती में शामिल हुआ। सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज के अनुसार श्री झूलेलाल चालिहा के पावन पर्व पर रात 8 बजे सिंधी समाज के आराध्य देवता लाल साई झूलेलाल चालिहा महोत्सव पर पूजा अर्चना कर भव्य महाआरती मे मंत्रोच्चारण कर श्री गणेश वंदना, झूलेलाल साई जी की महाआरती व कुल देवी हिंगलाज माता की आराधना बड़े ही श्रद्धा भक्ति भाव हर्ष एवं उल्लास के साथ की गयी। सिंधी युवक समिति धर्म संस्कार और समाज में अध्यात्मिक चेतना का संचार कर पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ झूलेलाल साई से सिंधी समाज के साथ साथ सर्व समाज की खुशहाली एवं देश प्रदेश की उन्नति के लिए अरदास कर सब पर कृपा की कामना की और समाज में एकता शांति हेतु लाल साई झूलेलाल की ज्योत जलाई। तत्पश्चात स्वामी जगदीश हरदयानी, महाराज जी ने सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष मनीष लाहौरानी को शाल श्रीफल देकर एवं समिति सदस्यों को झूलेलाल साई जी की सिंधीयत की लाल टोपी पहनाकर सम्मान स्वरूप आर्शीवाद दिया।

इस महाआरती में आए बच्चों को समिति द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप चॉकलेट, मिठाई प्रसाद के रूप में देकर उनको धर्म से जुड़ने की प्रेरणा दी। तत्पश्चात समिति सदस्यों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सिंधी युवक समिति के अशोक बजाज, अमर बजाज, कैलाश मलघानी, मनोहर खट्वानी, मनीष लाहौरानी, अमित संतवानी, मुकेश मूलचंदानी, सुनील आहूजा, ओमप्रकाश मनचंदा, मोहन मदवानी, कैलाश श्यामनानी, हीरानंद  छुगानी, संजय मतलानी, मनोज सरवानी, राजेश माधवानी, सन्नी लाहौरानी, राज भाटिय़ा,कुमार पोपटानी, गोबिंद बत्रा, किशन जेठानी, रवि बजाज, एवं हमर संगवारी के प्रमुख विजय दुसेजा विशेष रूप से उपस्थित थे।