08 जनवरी 2026
सीजी क्राइम रिपोर्टर…
बिलासपुर/कोटा/बेलगहना
चौकी बेलगहना, थाना कोटा क्षेत्र अंतर्गत चेतना विरुद्ध नशा अभियान के तहत गुरुवार 08 जनवरी 2026 को नशा मुक्ति एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोटा श्रीमती दीप्ति बरवा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगहना एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलगहना के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, चेतना एवं जागरूकता से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम के पश्चात ग्राम बेलगहना में नशा विरोधी जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने ग्राम में भ्रमण कर ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया।

रैली एवं कार्यक्रम के दौरान छात्राओं एवं ग्रामीणों को नशे से दूर रहने, साइबर अपराध से सतर्कता बरतने तथा नए कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम में शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य सुश्री कल्पना कुर्रे, व्याख्याता सुश्री संगीता दास, स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री नागेंद्र कौशिक सहित दोनों विद्यालयों का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं और ग्रामीणों में नशा मुक्ति के प्रति चेतना जागृत कर एक स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज का निर्माण करना रहा।
