January 20, 2026
67437.jpg
Spread the love


“गाँव सशक्त होंगे, तभी विकसित भारत का संकल्प साकार होगा” – श्री तोखन साहू

08 जनवरी 2026

सीजी क्राइम रिपोर्टर…..


बिलासपुर

भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय, रायपुर द्वारा बिलासपुर में एक दिवसीय क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू रहे। कार्यशाला का विषय ‘विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ रखा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि जी-राम-जी (VB-GRAM G) अधिनियम, 2025 ग्रामीण विकास को नई दिशा देने वाला एक युगांतकारी कदम है, जिसमें गाँव को विकास, निर्णय और जवाबदेही का केंद्र बनाया गया है। इस अधिनियम के तहत रोजगार की गारंटी 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है तथा मजदूरी भुगतान को साप्ताहिक किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों को विकास मापदंडों के आधार पर A, B और C श्रेणियों में विभाजित कर पीएम गति शक्ति मिशन से जोड़ा जाएगा, जिससे एकीकृत योजना के तहत विकास कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत बिलासपुर की सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) अनुराधा शुक्ला ने कहा कि यह मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में आय सुरक्षा, जल संरक्षण और बुनियादी ढांचे के सृजन में मील का पत्थर साबित होगा। पारदर्शिता के लिए AI, जीपीएस, जियो-टैगिंग और डिजिटल निगरानी जैसी तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।
कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित हुआ, जिसमें पत्रकारों ने अधिनियम की विभिन्न बारीकियों पर चर्चा की। ‘वार्तालाप’ कार्यक्रम ने ग्रामीण छत्तीसगढ़ के समग्र विकास हेतु प्रशासन और मीडिया के बीच समन्वय को और सशक्त किया।