January 20, 2026
43943.jpg
Spread the love


कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, दूरस्थ बैगा बसाहटों तक पहुंचेगी स्वास्थ्य सुविधा

01 जनवरी 2026

सीजी क्राइम रिपोर्टर…..


बिलासपुर
प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान “पीएम जनमन योजना” के अंतर्गत बिलासपुर जिले को स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात मिली है। इन यूनिटों का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा 31 दिसंबर 2025 को नए रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया गया था।


गुरुवार को कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. शुभा गरेवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


यह मोबाइल मेडिकल यूनिट विशेष रूप से जिले के दुर्गम एवं पिछड़े बैगा विशेष ग्रामों में नियमित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित की जाएंगी। योजना के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को अस्पतालों तक आने-जाने में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी, क्योंकि अब स्वास्थ्य सेवाएं सीधे गांवों और बसाहटों तक पहुंचेंगी।


पीएम जनमन योजना के अंतर्गत जिले में कुल 54 ग्राम/बसाहटों का चिन्हांकन किया गया है। इनमें
विकासखंड कोटा के 45 बैगा ग्राम,
तखतपुर के 4 बैगा ग्राम,
मस्तूरी के 3 बैगा ग्राम तथा
बेलगहना के 2 बैगा ग्राम शामिल हैं।
इन सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए जिले को यह तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रदान की गई हैं।


प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन एवं स्थानीय वालंटियर की तैनाती की गई है। यूनिटों के माध्यम से 25 प्रकार की जांच सुविधाएं तथा 106 प्रकार की दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, ये यूनिट प्रत्येक माह 15 दिनों तक गांवों में भ्रमण कर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेंगी, जहां जांच, उपचार एवं दवा वितरण किया जाएगा।


इस योजना का मुख्य उद्देश्य संसाधनों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित दूरस्थ क्षेत्रों तक नियमित चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीबी, मलेरिया, कुपोषण, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर स्क्रीनिंग, एनीमिया सहित अन्य गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान एवं उपचार संभव हो सकेगा।