January 20, 2026
1001361366.jpg
Spread the love

आवास निर्माण में लापरवाही पर सख्त, 15 दिन में कार्य शुरू करने की चेतावनी

20 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर/बिल्हा

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित समाधान शिविरों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बिल्हा विकासखंड के ग्राम रहंगी एवं मुढ़ीपार पहुंचकर शिविर में प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की फील्ड स्तर पर समीक्षा की।


ग्राम रहंगी के पंचायत भवन में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे। कलेक्टर ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

ग्राम में लगभग साढ़े नौ सौ आयुष्मान कार्ड लंबित पाए जाने पर विशेष शिविर लगाकर शत-प्रतिशत कार्ड निर्माण के निर्देश दिए गए। वहीं, कुपोषित दो बच्चियों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने के निर्देश भी दिए गए। पंचायत भवन के सामने अवैध कब्जा हटाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।


कलेक्टर ने किसानों से धान खरीदी की स्थिति की जानकारी ली, जिस पर किसानों ने प्रक्रिया को सुगम बताया। सरपंच से गांव के विकास कार्यों और सामान्य स्थिति पर भी चर्चा की गई।
इसके पश्चात कलेक्टर ग्राम मुढ़ीपार पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया।

हितग्राही मणिशंकर श्रीवास द्वारा स्वीकृत राशि के साथ स्वयं की बचत व ऋण से बेहतर आवास निर्माण करने पर कलेक्टर ने उनकी सराहना की। वहीं, 8 हितग्राहियों द्वारा किश्त मिलने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए 15 दिनों के भीतर कार्य शुरू करने की चेतावनी दी, अन्यथा राशि वसूली की कार्रवाई की जाएगी।


ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के सुशासन शिविर 25 दिसंबर तक संचालित किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री अरविन्थ कुमारन एवं जनपद सीईओ श्री कुमार लहरें भी उपस्थित