January 20, 2026
1001355299.jpg
Spread the love

18 दिसंबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

बिलासपुर/सिरगिट्टी
थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सिरगिट्टी पुलिस ने अशांति फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा 13 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक किशोर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग कर उपद्रवी एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की पहचान की गई।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदीप रजक उर्फ पिंटू, मुखी वर्मा, ओम प्रकाश लहरे, रोशन मंडावी, राज मिश्रा, साहिल लहरे, शेख जानू उर्फ आयान, सुंदर अधिकारी, अनिश यादव, रोशन ध्रुव, संदीप रजक, संदीप साहू एवं अभिषेक कुमार साहू को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 170, 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

सिरगिट्टी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लड़ाई-झगड़ा, अशांति अथवा कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। आम नागरिकों की सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।