January 20, 2026
IMG-20251218-WA0063.jpg
Spread the love

18 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…..

बिलासपुर–

नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार को जिला कार्यालय में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। श्री अमित कुमार का तबादला सुकमा जिले में कलेक्टर के पद पर हुआ है। विदाई समारोह में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह सहित जिला कार्यालय एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की ओर से श्री अमित कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने विदाई संबोधन में कहा कि श्री अमित कुमार के नेतृत्व में बिलासपुर में शहरी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। शहर के सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास के साथ-साथ जिला प्रशासन के लिए वे एक संकटमोचक के रूप में भी कार्य करते रहे। उनकी विनम्रता और लोगों को सहज रूप से समझाने की क्षमता के कारण कम समय में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की जा सकीं। फाइल के साथ-साथ फील्ड पर भी उनकी पकड़ मजबूत रही और वे समाज की जरूरतों को समझकर शासकीय योजनाओं से लोगों को जोड़ने में सफल रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने पुलिस विभाग की ओर से श्री अमित कुमार को कलेक्टर बनने पर बधाई देते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहरी यातायात व्यवस्था सुधारने में नगर निगम प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। श्री सिंह ने बताया कि श्री अमित कुमार बिलासपुर में “डिजिटल अफसर” के रूप में जाने जाते थे, जिनके पास हर योजना और जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध रहती थी तथा हर समस्या का समाधान तत्परता से होता था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सुकमा में भी विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।

नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें बिलासपुर में कार्य करने के दौरान कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल सहित सभी अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। उपलब्ध बुनियादी संसाधनों का बेहतर उपयोग कर टीमवर्क के माध्यम से शहर के विकास को आगे बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था सुधारने में पुलिस विभाग का विशेष सहयोग मिला। श्री अमित कुमार ने कहा कि बिलासपुर जिले से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और यहां की स्मृतियों को सुखद यादगार के रूप में साथ लेकर जा रहे हैं। उन्होंने सहयोग के लिए सभी अधिकारियों एवं विभागों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री अरविन्द कुमारन, अतिरिक्त कलेक्टर श्री शिवकुमार बनर्जी, श्रीमती ज्योति पटेल, एसडीएम श्री मनीष साहू, ईई पीडब्ल्यूडी श्री विन्ध्यराज, ईडीएम श्री आफताब, डीपीओ श्री सुरेश सिंह, डीपीएम श्रीमती पीयूली मजूमदार तथा तहसीलदार श्रीमती शिल्पा भगत ने भी स्थानांतरित आयुक्त श्री अमित कुमार के व्यक्तित्व और कार्य अनुभवों को साझा किया।

विदाई समारोह का संचालन एवं आभार प्रदर्शन एसडीएम बिल्हा श्रीमती आकांक्षा त्रिपाठी ने किया।