January 20, 2026
1001355355.jpg
Spread the love

18 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…..

बिलासपुर/कोनी
थाना कोनी पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण एवं आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।

पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर संभावित अपराध को रोकने तथा क्षेत्र में शांति कायम रखने के मद्देनजर थाना कोनी पुलिस द्वारा गोपी वर्मा पिता श्रीलाल (उम्र 22 वर्ष) एवं विशाल वर्मा पिता दिलहरण (उम्र 22 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम जलसों, थाना कोनी, जिला बिलासपुर के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

कोनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि, अपराध या अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम नागरिकों की सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस की यह सख्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।