18 दिसंबर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……
बिलासपुर–
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के तैयबा चौक तालापारा में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं, क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 12 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार, आज दिनांक 18-12-2025 को तैयबा चौक तालापारा क्षेत्र में मोहम्मद जुनेद पिता मोहम्मद अनीस (उम्र 21 वर्ष), निवासी भारतीय नगर तैयबा चौक मस्जिद के पास, थाना सिविल लाइन को एक लोहे के धारदार भुजालीनुमा हथियार के साथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 01 नग धारदार हथियार जप्त कर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई।

इसके अतिरिक्त, थाना सिविल लाइन क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका पर पुलिस ने 12 व्यक्तियों—मोहम्मद कलीम खान, मोहम्मद अब्दुल्ला, स्वराज कुर्रे उर्फ कंदा, करन कुर्रे, आकाश डहरिया, अरुण लहरे, प्रकाश टोंडे, विकास चतुर्वेदी, सूर्यदीप अंचल, दिलीप बंजारे, सुभाष कुर्रे एवं कृष्ण नारायण रात्रे—के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
सिविल लाइन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु इस प्रकार की कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी और किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
