18 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…..
बिलासपुर–
थाना सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए तीन युवकों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सरकंडा क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा संदिग्ध गतिविधियों के माध्यम से शांति भंग करने की आशंका की सूचना मिली थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और संबंधित व्यक्तियों को प्रतिबंधित किया।

पुलिस कार्रवाई के तहत
➡️.शंकर गौराहा (26 वर्ष), निवासी अटल आवास, अशोक नगर, सरकंडा
➡️.नीरज यादव (21 वर्ष), निवासी अटल आवास, अशोक नगर, सरकंडा
➡️.साहिल चौथानी (18 वर्ष), निवासी बंगालीपारा, गली नंबर 03, सरकंडा
के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई।
थाना सरकंडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था भंग करने अथवा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव बना रहे और क्षेत्र में शांति कायम रह सके।
