January 20, 2026
1001354741.jpg
Spread the love

18 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

सिविल लाइन पुलिस ने तुरंत दबोचा आरोपी गिरोह

बिलासपुर:–थाना सिविल लाइन पुलिस ने ऑटो में बैठकर महिला सवारी का ध्यान भटकाकर मंगलसूत्र व नगदी चोरी करने वाली तीन महिला आरोपियों को घटना के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से एक मंगलसूत्र एवं नगदी सहित कुल 30 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया मनीषा सोनी, निवासी अटल आवास, थाना सकरी, बिलासपुर ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ऑटो में सफर के दौरान कुछ अज्ञात महिलाओं ने इधर-उधर की बातें कर उनका ध्यान भटकाया और इसी दौरान उनका मंगलसूत्र व नगदी चोरी कर ली।

रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। विवेचना के दौरान घटना में शामिल रचना गिरी गोस्वामी (25 वर्ष), कौशिल्या गिरी गोस्वामी (30 वर्ष) एवं रजन गिरी गोस्वामी (32 वर्ष) को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में तीनों महिला आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मंगलसूत्र एवं नगदी बरामद कर कुल 30 हजार रुपये का मशरूका जब्त किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

सिविल लाइन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय जेबकतरों व ठग गिरोहों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।