18 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…..
बिलासपुर/बिल्हा
ऑपरेशन प्रहार’ के तहत बिलासपुर साइबर सेल और थाना बिल्हा पुलिस की टीम ने एक कुख्यात चोर को दबोच लिया।
आरोपी रितेश यादव (20 वर्ष, निवासी झल्फा, थाना हिर्री) ने गुमा राईस मिल से 1.55 लाख रुपये नकदी और सैमसंग मोबाइल चुराने की बात कबूल की।
पुलिस ने उसके कब्जे से 1.06 लाख रुपये और चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया।मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित अनिश अग्रवाल (24 वर्ष, वार्ड 4, बिल्हा) ने ग्राम गुमा राईस मिल के ऑफिस अलमारी से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त एसपी (ग्रामीण) अनुज कुमार और नगर एसपी डी.आर. टंडन की देखरेख में गठित टीम ने चोरी के मोबाइल के सिम नंबर का सुराग लगाया। 16 दिसंबर को आरोपी को हिर्री से पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई।पूछताछ में रितेश ने न केवल राईस मिल की चोरी स्वीकार की, बल्कि एक माह पहले मुढीपार राशन सोसायटी में घुसकर पैसे न मिलने पर चावल के बोरे और चावल जला देने का भी जुर्म कबूल किया।
आरोपी बिल्हा क्षेत्र में दूध बेचने के बहाने रेकी करता था। थाना बिल्हा में दो अलग-अलग अपराध दर्ज हैं: क्रमांक 523/2025 (धारा 331(2), 326(क)) और 634/2025 (धारा 305(1), 331(4) भा.द्रा.).आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पासवान, उपनिरीक्षक एस.पी. लहरे, आरक्षक रूपेश तिग्गा, देवमुन पुहूप, अर्जुन जांगड़े, राजेश यादव और संतोष मरकाम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने अन्य संदिग्धों पर नजर रखी हुई है।
