January 20, 2026
1001353425.jpg
Spread the love

18 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर/कोनी

थाना कोनी पुलिस ने मुखबिर सूचना पर दो युवकों को धारदार लोहे के चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आने-जाने वालों को डरा-धमका रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त एसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल और नगर एसपी गगन कुमार के मार्गदर्शन में यह सफलता मिली।पहला आरोपी दिलेश सूर्यवंशी (24 वर्ष, निवासी पंडरीपार, ग्राम घुटकु, थाना कोनी) को इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे बिरकोना रोड पर पकड़ा गया।

दूसरा आरोपी अनुराग यादव (19 वर्ष, निवासी साईं मंदिर पानी टंकी के पास, बड़ी कोनी) तुर्काडीह पुल के पास चाकू लहराते हुए धराया गया।

दोनों के पास से गवाहों के समक्ष धारदार चाकू बरामद हुए।17 दिसंबर को मुखबिर की टिप पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। आरोपियों के पास चाकू रखने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला, जिसे जप्त कर लिया गया। थाना कोनी में दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए।अपराध क्रमांक 594/2025 (धारा 25,27 आर्म्स एक्ट) और 595/2025 (धारा 25,27 आर्म्स एक्ट)। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

कोनी पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध कार्यों की सूचना तुरंत थाने या डायल 112 पर दें। यह कार्रवाई अपराधियों पर अंकुश लगाने की लगातार मुहिम का हिस्सा है।