17 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……
बिलासपुर–
आरक्षक संवर्ग चयन प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के तहत बिलासपुर रेंज के लिए चयनित उम्मीदवारों को सभी निर्धारित चरणों—दस्तावेज़ परीक्षण, चरित्र एवं निवास सत्यापन तथा चिकित्सकीय परीक्षण—में योग्य पाए जाने के बाद जिला पुलिस बल बिलासपुर में आरक्षक (जीडी) के पद पर अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया।

चयन सूची पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज द्वारा अनुमोदित की गई, जिसके आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।इसी क्रम में 17 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह, आईपीएस ने पुलिस लाइन बिलासपुर में आयोजित संक्षिप्त समारोह में 17 चयनित उम्मीदवारों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी चयनित जवानों ने रक्षित केंद्र में अपनी आमद दर्ज कर ली और जिला पुलिस बल में शामिल हो गए।

एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने नई नियुक्त जवानों को संबोधित करते हुए पुलिस विभाग के उद्देश्यों, विभागीय अनुशासन और आम जनता की सुरक्षा के प्रति उच्च स्तर की निष्ठा और समर्पण बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने उम्मीदवारों से कहा कि वे किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य और संदिग्ध आचरण से स्वयं को दूर रखते हुए अपने उत्कृष्ट कार्य से स्वयं, अपने परिवार के साथ बिलासपुर पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस की प्रतिष्ठा बढ़ाएं। उन्होंने कड़ी प्रतिस्पर्धा में हजारों अभ्यर्थियों के बीच चयनित होकर विभाग में शामिल होने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।
पुलिस विभाग के अनुसार, शेष चयनित अभ्यर्थियों की चरित्र सत्यापन और चिकित्सकीय जांच की प्रक्रिया पूर्ण होते ही उन्हें भी नियमानुसार नियुक्त कर जिला पुलिस बल में आमद दी जाएगी।
