January 20, 2026
1001352878.jpg
Spread the love

17 दिसंबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

बिलासपुर

जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज हो गई है। सरकंडा थाना पुलिस ने ग्राम नगोई के उरैहापारा से शत्रुहन साहू उर्फ बबलू साहू (48 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब (मूल्य 2880 रुपये) और बिक्री राशि 110 रुपये बरामद हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य की टीम मुखबिर की सूचना पर 16 दिसंबर को मौके पर पहुंची। आरोपी चोरी-छिपे झोले में शराब रखकर बिक्री कर रहा था। तलाशी में शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस लगातार गश्त बढ़ा रही है, ताकि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।