January 20, 2026
1001352239.jpg
Spread the love

17 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर….…

बिलासपुर:–संभागायुक्त श्री सुनील जैन की अध्यक्षता में स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा की स्वशासी समिति एवं प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

समिति ने बाह्य परीक्षकों के ठहरने की बेहतर व्यवस्था, काउंसलिंग हॉल की साज-सज्जा और अस्पताल में मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसमें ब्लड सेंटर में स्थापित कम्पोनेंट यूनिट के संचालन हेतु आवश्यक उपकरणों की खरीदी, रेडियोलॉजी विभाग के लिए 1 नग सीआर सिस्टम और ई-ऑफिस के सुचारू संचालन के लिए इंटरप्राइज फायरवॉल सहित अन्य उपकरणों की खरीद का निर्णय शामिल है।

बैठक में सचिव स्वशासी समिति एवं अधिष्ठाता डॉ. के. के. सहारे, संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. गोपाल सिंह कंवर, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा डॉ. सी. के. सिंह, उप अस्पताल अधीक्षक डॉ. दुर्गा शंकर पटेल, प्रशासकीय अधिकारी श्री अशोक कुमार महिपाल, सीजीएमएससी के अधिकारी तथा अन्य विभागों के सदस्यगण उपस्थित रहे।