January 20, 2026
1001348134.jpg
Spread the love

ऑपरेशन “प्रहार” के तहत तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान जब्त

16 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

बिलासपुर /कोनी

थाना कोनी क्षेत्र में अवैध जुआ गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन “प्रहार” के अंतर्गत कोनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 52 पत्ती ताश के माध्यम से संगठित रूप से जुआ खिलाते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

अपराध का विवरण

अपराध क्रमांक: 593/2025

धारा: 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं 112 भारतीय न्याय संहिता

घटना का क्रम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल (रा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री गगन कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना कोनी प्रभारी निरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

दिनांक 15 दिसंबर 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम पोसरा खार में घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। मौके पर आरोपी 52 पत्ती ताश से रुपये-पैसे का दांव लगाकर संगठित रूप से जुआ खेलते एवं खिलाते हुए पाए गए।

गिरफ्तार आरोपी

1. प्रभात सिंह ठाकुर
पिता – अश्वनी सिंह ठाकुर | उम्र – 27 वर्ष
निवासी – पौंसरा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर

2. सायबान अली
पिता – सफर अली | उम्र – 55 वर्ष
निवासी – रतनपुर, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर

3. रामजी केंवट
पिता – स्व. गेंदराम केंवट | उम्र – 57 वर्ष
निवासी – पौंसरा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर

जप्त मशरूका

02 बंडल 52 पत्ती ताश

01 नीले रंग का तिरपाल

नगद रकम ₹27,020/-

01 नग मोबाइल फोन

10 नग मोटर सायकल

कुल अनुमानित कीमत: ₹5,37,020/- (पाँच लाख सैंतीस हजार बीस रुपये)

🚨कानूनी कार्रवाई🚨

आरोपियों को 15 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है तथा 16 दिसंबर 2025 को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

सराहनीय भूमिका

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भावेश शेंडे, प्रधान आरक्षक रमेश पटनायक, आरक्षक दुर्गेश यादव, अनुज जांगड़े, सोम भार्गव, राकेश खांडे एवं जितेंद्र यादव की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही।