16 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…..
बिलासपुर/सकरी
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे जागरूकता पखवाड़े के तहत 2nd बटालियन सकरी में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कैडेटों को एचआईवी/एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करना एवं इसके प्रभावी बचाव के उपायों की जानकारी देना रहा।

कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. गायत्री बांधी ने उपस्थित कैडेटों को संबोधित करते हुए एचआईवी/एड्स रोग की प्रकृति, इसके फैलने के कारण, प्रारंभिक लक्षण, जांच की प्रक्रिया तथा उपलब्ध उपचार विकल्पों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एचआईवी/एड्स एक संक्रामक रोग है, लेकिन सही जानकारी, सुरक्षित व्यवहार तथा समय पर जांच एवं उपचार के माध्यम से इसे नियंत्रित किया जा सकता है।

डॉ. बांधी ने असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई के उपयोग एवं संक्रमित रक्त के माध्यम से संक्रमण फैलने के जोखिमों पर प्रकाश डालते हुए इससे बचाव के उपायों को सरल भाषा में समझाया। साथ ही उन्होंने एड्स को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों एवं भेदभाव को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कैडेटों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने आसपास के लोगों को भी सही जानकारी देकर समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने में सहयोग करें।
कार्यक्रम में बटालियन इंचार्ज डॉ. नीरज शर्मा, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के समन्वयक आशीष सिंह सहित बटालियन के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
