इंदौर (म.प्र.) : अपराध और ठगी के मामलों में युवतियां भी पीछे नहीं है, जहाँ हमारे देश में नारियों को सम्मान कि नजर से देखा जाता है, तो वहीँ आजकल की लड़कियों के अपराधिक कामों ने लोगों को सोचने के लिये मजबूर कर दिया है। यहाँ मामला है शादीशुदा युवती ने होटल मैनेजर से कुंवारी बताकर झांसे में लिया शादी की और तीसरे ही दिन लाखों के आभूषण व नकदी रुपये लेकर फरार हो गई। इस घटना के बाद राजकुमार होटल का मैनेजर के पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गई, वहीँ फिर हीरानगर पुलिस ने युवती, दलाल और कथित मामा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करने से इंकार कर दिया था। फिर इस मामले में युवक को कोर्ट से आदेश लेने पड़े, जिसके बाद पुलिस को कार्यवाही के लिये बाध्य होना पड़ा। यह घटना हीरानगर थाना अंतर्गत मेघदूत नगर की है। 33 वर्षीय राजकुमार चंदरसिंह परमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
चार जून को घर से आभूषण लेकर गायब हो गई पूजा, सकते में आ गया बैंक मैनेजर :
मूलत: शाजापुर निवासी राजकुमार होटल का मैनेजर है। उसकी 1 जून 2022 को बमूलिया मच्छाली शाजापुर निवासी पूजा परमार से शादी हुई थी। रिश्ता दोस्त संदीप परमार के माध्यम से आया था। उसने मुकेश परमार से मुलाकात करवाई और उसको पूजा का मामा बताया था। फिर औपचारिक बातचीत के बाद विवाह सम्पन्न हुआ। जिसके बाद 4 जून को रात में पूजा घर से डेढ़ लाख नगद और राजकुमार की मां के आभूषण लेकर गायब हो गई।
युवती ने पति के खिलाफ भी लगा रखा है कोर्ट में केस :
जानकारी निकालने पर पता चला पूजा तो शादीशुदा है। उसने पति के खिलाफ कोर्ट में केस भी लगा रखा है। मुकेश से बात की तो उसने धमकाया और कहा पूजा से झूठी रिपोर्ट लिखवा दूंगा। राजकुमार ने थाने में भी शिकायत की पर पुलिस ने कार्यवाही से मना कर दिया था। फिर उसने कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया। 25 जुलाई को न्यायिक मजिस्ट्रेट(प्रथम श्रेणी) जय कुमार जैन ने पुजा, मुकेश और संदीप के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दे दिए। शुक्रवार को पुलिस ने चोरी और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।
