मानव तस्करी मामले में जेल में बंद ननों का समर्थन करने पर बजरंग दल ने राहुल और सोनिया गांधी का फूंका पुतला।

Spread the love

August 1, 2025

दुर्ग/भिलाई : दुर्ग में मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार ननों को लेकर राजनीति गर्मा गई है, जिसमें विभिन्न नेताओं ने ननों का समर्थन किया है और देशभर के नेता उनसे मिलने राजधानी की जेल भी आ चुके है। ऐसे में छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने आज धर्मांतरण और मानव तस्करी मामले में दुर्ग जेल में बंद दो नन का समर्थन करने पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। भिलाई के सुपेला चौक समेत जिले के 14 स्थानों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की है। दरअसल 25 जुलाई से जेल में बंद ननों के समर्थन में इंडिया गठबंधन के सांसदों को छत्तीसगढ़ भेजा गया था। तो वहीं कांग्रेस के 4 सांसद और दो विधायकों ने भी आज जेल में बंद ननों से मुलाकात की है। ननों का समर्थन करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना आक्रोश जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंगी मौजूद रहे। इस मामले में पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है।