मध्यप्रदेश रीवा ,गुड़:-पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में थाना गुढ़ पुलिस ने एक नाबालिग अपहृत लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया है।
थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि दिनांक 29 मई 2025 को एक महिला द्वारा अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत थाना गुढ़ में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए धारा 137(2) बीएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया था।
प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस ने सतत प्रयास करते हुए दिनांक 30 जुलाई 2025 को लड़की को दस्तयाब कर लिया। पूछताछ उपरांत उसके न्यायालयीन कथन कराए गए तथा वैधानिक प्रक्रिया के तहत उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इस सफलता में थाना प्रभारी शैल यादव, प्रधान आरक्षक द्वारिका पटेल, आरक्षक विपिन यादव एवं महिला आरक्षक अनामिका द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम की तत्परता व सक्रियता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
