January 20, 2026
1001320449.jpg
Spread the love

साहू सदन परिसर में मां कर्मा मंदिर जीर्णोद्धार एवं डोम शेड का किया लोकार्पण

07 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

रायपुर:–छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव आज राजनांदगांव स्थित साहू सदन में आयोजित साहू समाज के राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने साहू सदन परिसर में मां कर्मा मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य एवं डोम शेड का विधिवत लोकार्पण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी युवक-युवतियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, सफल वैवाहिक जीवन एवं समाज के प्रति सकारात्मक योगदान की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता, संस्कारों और परंपराओं को सशक्त करने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।

इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, कसडोल विधायक श्री संदीप साहू, छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष डॉ. नीरेन्द्र साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष श्री भागवत साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं साहू समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में साहू समाज के बड़ी संख्या में युवक-युवतियों एवं समाजजन की सक्रिय सहभागिता रही। आयोजन को सफल बनाने में समाज के सभी सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।