रिपोर्ट के चंद घंटों के भीतर त्वरित कार्रवाई, आरोपी न्यायिक रिमांड पर
7 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर:–थाना सिविल लाइन पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी राजबीर दास उर्फ राज मानिकपुरी (19 वर्ष) निवासी मिनी बस्ती, जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन, जिला बिलासपुर के विरुद्ध नाबालिग पीड़िता द्वारा दिनांक 6 दिसम्बर 2025 को शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने बिना सहमति के वीडियो बनाकर पूर्व में 10 अक्टूबर 2025 एवं 17 अक्टूबर 2025 को दुष्कर्म किया तथा दोबारा संबंध न बनाने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी।

इस गंभीर मामले में थाना सिविल लाइन में धारा 64(2)(M), 351(2) बीएनएस एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी को 7 दिसम्बर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
सिविल लाइन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की विवेचना जारी है।
