January 20, 2026
1001318049.jpg
Spread the love

06 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–थाना सिटी कोतवाली, थाना तारबाहर एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मधुबन रोड स्थित अटल आवास से एक संदेही के पास से ₹14 लाख रुपये नकद बरामद कर जप्त किए हैं। बरामद रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पुलिस ने यह कार्रवाई बीएनएसएस की धारा 106 के तहत की है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि अटल आवास मधुबन निवासी विजेन्द्र बैस पिछले कुछ महीनों से अत्यधिक धनराशि खर्च कर रहा है, जबकि उसके आय के स्पष्ट स्रोत ज्ञात नहीं हैं। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देश पर संयुक्त टीम गठित की गई और संदेही के निवास पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान विजेन्द्र बैस के घर से ₹14,00,000/- (चौदह लाख रुपये) नगद बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान संदेही को नोटिस देकर रकम के स्रोत के संबंध में जानकारी एवं दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब अथवा वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने संदेह के आधार पर उक्त नकदी को बीएनएसएस की धारा 106 के अंतर्गत विधिवत जप्त कर लिया है तथा मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बरामद रकम का संबंध किसी अवैध गतिविधि से तो नहीं है।