02 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर:–13 नवम्बर 2025सरकंडा क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में बुधवार रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक घर में चल रही प्रार्थना सभा को हिंदूवादी संगठनों ने कथित धर्मांतरण गतिविधि बताते हुए रोक दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थना सभा आयोजित कर रहे एसईसीएल कर्मचारी राजेंद्र खरे को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हिंदू संगठनों को खबर मिली थी कि कॉलोनी के एक मकान में नियमित प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। पुलिस ने घर में प्रवेश कर स्थिति का मुआयना किया, जहां कुछ लोग इकट्ठे होकर धार्मिक गतिविधियां कर रहे थे।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि सभा में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में भ्रामक बातें कही जा रही थीं और उपस्थित लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था। पुलिस को मौके से ईसाई धर्म से संबंधित कुछ पुस्तकें और प्रचार सामग्री भी मिली हैं।
घटना के बाहर इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा के विरोध में नारेबाजी की और लिखित शिकायत सरकंडा थाना में दर्ज कराई। संगठनों का कहना है कि वे जिले में किसी भी प्रकार की धर्मांतरण गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसे मामलों की जानकारी मिलते ही विरोध दर्ज कराते रहेंगे।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रार्थना सभा संचालक राजेंद्र खरे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की आगे जांच जारी है।
