कोटवार के विरुद्ध अवैध कब्जे की शिकायत, लिमतरी स्कूल में अतिरिक्त शौचालय की मांग
02 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…..
बिलासपुर:– कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर–दराज से आए ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने प्रत्येक आवेदक से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जनदर्शन में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार तथा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी मौजूद रहे।

जनदर्शन के दौरान ग्राम पंचायत निपनिया के किसानों ने ग्राम कोटवार द्वारा किसानों के आवागमन मार्ग, कोटवारी भूमि तथा आसपास की शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की। कलेक्टर ने मामले की जांच का जिम्मा एसडीएम बिल्हा को सौंपा।
ग्राम लिमतरी के पूर्व उप सरपंच विनोद कुमार कौशिक ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिमतरी में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप अतिरिक्त शौचालय भवन निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने आवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

ग्राम हाफा निवासी हीरालाल महिलांगे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली अंतिम किस्त न मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि पूर्व में आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कलेक्टर ने इस प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए।
बिलासपुर निवासी लव यादव ने कलेक्टर से ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार बिल्हा विकासखण्ड के मनोज पांडेय ने बिटकुली सोसायटी में रबी फसल हेतु गेहूँ बीज और खाद की उपलब्धता न होने की शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने इस आवेदन को उप संचालक कृषि को प्रेषित कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनदर्शन में विभिन्न विषयों से जुड़े कई आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें कलेक्टर द्वारा त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया।
