02 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर:–थाना सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर चोरी के दो अलग-अलग मामलों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवराज यादव तथा एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल ₹1,11,675 का मशरूका बरामद किया है। दोनों ही मामलों में धारा 331(4), 305(ए) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

पहले मामले में प्रार्थी प्रकाश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 नवम्बर की रात अज्ञात चोर उसके कमरे की खुली खिड़की से ₹6,000 नगद, एक Vivo मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र चोरी कर ले गया। चोरी की कुल कीमत ₹51,675 आंकी गई। इस पर पुलिस ने अप.क्र. 1645/2025 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

दूसरे मामले में प्रार्थी लालाराम केंवट ने बताया कि 5 अक्टूबर को वह घर में ताला लगाकर ई-रिक्शा चलाने गया था, और लौटने पर पाया कि उसके घर से मोबाइल फोन, ₹5,000 नगद एवं सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो चुके हैं। कुल चोरी ₹60,000 की थी, जिसके आधार पर अप.क्र. 1646/2025 दर्ज किया गया।
दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सुराग जुटाने शुरू किए। 1 दिसम्बर को सूचना मिली कि खमतराई काली मंदिर के पास दो युवक संदिग्ध रूप से मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर शिवराज यादव व उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों ने दोनों घरों से चोरी करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी का पूरा मशरूका—नकद राशि, मोबाइल फोन और सोने-चांदी के जेवर सहित ₹1,11,675—बरामद किया गया।
सरकंडा पुलिस ने संपूर्ण मशरूका जब्त कर आरोपी शिवराज यादव एवं नाबालिग को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा क्षेत्र में की जा रही है।
