January 20, 2026
IMG-20251130-WA0035.jpg
Spread the love

30 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……..

बिलासपुर:– उप मुख्यमंत्रीद्वय श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा ने बस्तर ओलंपिक-2025 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों की समीक्षा की।

जगदलपुर में 11 से 13 दिसंबर तक होने वाले इस आयोजन में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के मुकाबले में विजेता करीब 3,000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जबकि नक्सल पीड़ित और पुनर्वासित करीब 500 नक्सली भी इन खेलों में भागीदारी करेंगे।

उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने इसे खेलों के साथ-साथ विकास और युवाओं के सशक्तीकरण का महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए सभी संबंधित विभागों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए पुख्ता तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने खिलाड़िय़ों की सुविधाओं जैसे आवास, भोजन, परिवहन, सुरक्षा, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा।

गृह मंत्री और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भी विभागों को बस्तर ओलंपिक को यादगार बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने स्थानीय युवाओं के साथ साथ अधिक से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जोड़ने पर जोर दिया ताकि बस्तर ओलंपिक का सकारात्मक संदेश पूरे देश-दुनिया में पहुंचे।

बस्तर के प्रभारी खेल अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि कुल 3,91,000 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया था। इनमें से 10,000 से अधिक खिलाड़ी विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर जिला स्तर पर पहुंचे, जहां से करीब 3,000 खेलेंगे संभाग स्तरीय मुकाबलों में। खेलों में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साखींच शामिल हैं।प्रतियोगिताएं जगदलपुर के सिटी ग्राउंड, पंडरीपानी के खेलो इंडिया सेंटर और धरमपुरा के क्रीड़ा परिसर में आयोजित होंगी।

इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालिका श्रीमती तनूजा सलाम, उप संचालिका श्रीमती रश्मि ठाकुर समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।यह आयोजन बस्तर के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा, जहां वे अपनी प्रतिभा दिखाकर खेल के माध्यम से क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देंगे।