January 20, 2026
IMG-20251130-WA0037.jpg
Spread the love

30 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर..….

बिलासपुर:–थाना पचपेड़ी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ की गई कार्रवाई में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जब्त की है।

यह कार्रवाई चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशों पर दिनांक 30 नवंबर 2025 को की गई।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम कुकुरदीखुर्द में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब की बिक्री हो रही थी। पुलिस टीम ने आरोपी जीवन लाल डांडेकर पुत्र मोहम्मद राम, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम कुकुरदीखुर्द के मकान पर रेड की। मौके पर आरोपी के पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 3000 रुपये आंकी गई।आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पचपेड़ी पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण, परिवहन और बिक्री पर सख्त निगरानी रखे हुए है और ऐसे कारिंदों के खिलाफ अभियान जोर-शोर से जारी है।पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब के कारण होने वाली सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए जन सहयोग की अपील की है।