30 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……..
बिलासपुर:– संभागायुक्त श्री सुनील जैन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बिलासपुर, बेलतरा और बिल्हा विधानसभा क्षेत्रों के आधा दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का दौरा कर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य का फील्ड स्तर पर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया।

सभी क्षेत्रीय मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए अधिकारीयों ने प्रगति की जानकारी ली तथा लोगों को जागरूक करने के लिए गोंडपारा इलाके में पदयात्रा भी की। उन्होंने घर-घर जाकर बचे हुए मतदाताओं से शीघ्र गणना पत्रक भर कर जमा करने का आग्रह किया।

कमिश्नर श्री जैन ने निरीक्षण के दौरान पाया कि राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए प्रतिनिधि अभियान में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। कई मतदान केंद्रों पर बीएलए की उपस्थिति नहीं मिल सकी, जिस पर उन्होंने बीएलओ से बीएलए की गैरमौजूदगी की लिखित सूचना मांगी। मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के पंचनामा पर संबंधित लोगों के हस्ताक्षर सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।

हिर्री के बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता मरकाम की तत्परता और कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए संभागायुक्त ने कहा कि डिजिटलीकरण कार्य तेजी से किया जाना चाहिए। इसी प्रकार, बंधवापारा की सावित्री यादव ने बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्यों के गणना पत्रक जमा हो चुके हैं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय है।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बीएलओ की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करते हुए अभियान में शेष बचे मतदाताओं का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति के नाम का मतदाता सूची में न जुड़ने पाए इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी, एसडीएम मनीष साहू, आकांक्षा त्रिपाठी, तहसीलदार गरिमा ठाकुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
