29 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……
बिलासपुर, 28 नवम्बर 2025,ओशियन पब्लिक स्कूल में आज छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस बड़े उत्साह, गौरव और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया। पूरा विद्यालय परिसर छत्तीसगढ़ी लोक-संस्कृति की सुगंध से सराबोर दिखाई दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसने वातावरण को सांझा आस्था और सांस्कृतिक गरिमा से भर दिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने मनमोहक छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, भाषा पर आधारित प्रभावशाली भाषण तथा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों की ताल, लय, आत्मविश्वास और उनकी मातृभाषा के प्रति भावनाओं ने उपस्थित दर्शकों का मन जीत लिया। हर प्रस्तुति में छत्तीसगढ़ की मिट्टी, लोकजीवन और परंपराओं की खुशबू स्पष्ट महसूस हो रही थी।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती ममता श्रीवास तथा कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती नमिता नायक के मार्गदर्शन में शिक्षिकाओं और समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल एवं यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्या महोदया ने विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा को अपने व्यवहार और दैनिक जीवन में अपनाने तथा अपनी सांस्कृतिक पहचान को संजोए रखने की प्रेरणा दी।


समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। तालियों की गड़गड़ाहट और बच्चों के उत्साहपूर्ण चेहरों के बीच कार्यक्रम का समापन हुआ। यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी अस्मिता, परंपरा और भाषा के प्रति सम्मान का सशक्त संदेश बनकर उभरा।
