January 20, 2026
1001295656.jpg
Spread the love

29 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

बिलासपुर। सड़क पर जान जोखिम में डालकर स्टंट करने वाले दो युवकों के खिलाफ सिरगिट्टी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। तिफरा ओवरब्रिज पर खुलेआम खतरनाक स्टंट करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।

थाना सिरगिट्टी को सूचना मिली थी कि उज्जवल कौशिक (19 वर्ष) निवासी तिफरा, काले रंग की खुली जीप (OR 14 N 9559) के बोनट पर बैठकर खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहा है। यह स्टंट इस तरह किया जा रहा था कि न केवल आरोपी बल्कि वहां से गुजरने वाले राहगीरों की जान को भी गंभीर जोखिम हो रहा था। स्टंट के दौरान उसका साथी निलेश वर्मा उर्फ रॉकी (19 वर्ष) पीछे बैठकर पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।

घटना की पुष्टि होने पर सिरगिट्टी पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए दोनों युवकों के खिलाफ अपराध क्रमांक 631/2025 दर्ज कर धारा 281, 3(5) BNS एवं 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की और उन्हें माननीय सिटी मजिस्ट्रेट, बिलासपुर के न्यायालय में पेश किया गया।

जिले में सड़क पर स्टंटबाजी और रोड पर बर्थडे सेलिब्रेशन जैसे खतरनाक कृत्यों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।