January 20, 2026
1001284835.jpg
Spread the love

26 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

बिलासपुर:–थाना सरकंडा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाश पर पुलिस ने decisive प्रहार करते हुए आरोपी राजेन्द्र राजपूत उर्फ केसरी (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी एक वर्ष पूर्व अपने मालिक द्वारा नौकरी से निकाले जाने से क्षुब्ध होकर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था।

मामले की शिकायत प्रार्थी संदीप कुमार साहू, निवासी जबड़ापारा सरकंडा, ने 15 अक्टूबर 2025 को दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका ऑफिस—आर.के. एंबुलेंस सर्विस एंड ट्रैवल्स, अपोलो अस्पताल के पास स्थित है। शाम 5.30 बजे ऑफिस बंद कर वे घर चले गए थे, जहां तीन वाहन—डीजायर कार (CG 09 JF 7636), सेंट्रो कार (CG 04 B 5456) और एंबुलेंस (CG 10 FA 8736)—ऑफिस के बाहर खड़े थे।

रात करीब 11.20 बजे पास के बबलू भोजनालय के मालिक ने फोन कर बताया कि राजेन्द्र केसरी गाड़ियों की तोड़फोड़ कर ऑफिस में आग लगाकर भाग गया है। प्रार्थी मौके पर पहुंचे तो पाया कि तीनों वाहनों के कांच तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे और ऑफिस में आग लगाने से धुआं फैल गया था। घटना में लगभग ₹65,000 का नुकसान होना बताया गया।
आरोपी पहले प्रार्थी का वाहन चालक था, जिसे वर्ष 2024 में शिकायतों के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। उसी रंजिश में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

शिकायत पर थाना सरकंडा ने अपराध क्रमांक 1446/2025, धारा 324(2), 351(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को दी गई, जिन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी (सिविल लाइन/सरकंडा) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीमें गठित कर लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी घटना के बाद से फरार था।

आज 26 नवंबर 2025 को सूचना मिली कि आरोपी लिंगियाडीह क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

सरकंडा पुलिस की इस तेज और प्रभावी कार्रवाई की सराहना