January 20, 2026
1001280828.jpg
Spread the love

25 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा 22, 23 एवं 24 नवंबर को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पूर्व निर्धारित स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया।

अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने के 174 मामलों में चालानी कार्रवाई की गई। वहीं शराब सेवन कर वाहन चलाने के 46 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई।

बिलासपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमेशा हेलमेट का उपयोग करें तथा नशे की हालत में वाहन बिल्कुल न चलाएँ। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई निरंतर होगी।