22 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……।
बिलासपुर:–सरकंडा थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।

थाना सरकंडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 19 नवंबर की रात साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला देखकर वापस लौट रही थी, तभी डबरीपारा निवासी रोहित यादव (उम्र 22 वर्ष) रास्ते में मिला और उसे जबरन रोककर छेड़छाड़ की कोशिश की। महिला किसी तरह उससे बचकर घर पहुंची, लेकिन डर के कारण उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। दो दिन बाद आरोपी ने पुनः धमकी दी कि यदि उसने रिपोर्ट की तो जान से मार देगा, जिसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिविल लाइन/सरकंडा निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को डबरीपारा इलाके से घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
