22 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……
बिलासपुर:–सरकंडा पुलिस ने थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने और राहगीरों को धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया।
थाना सरकंडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग और निगरानी अभियान चला रही है।

इसी क्रम में शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नगोई में एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर राहगीरों को डरा-धमका रहा है।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी की पहचान जगमोहन पांडे (उम्र 37 वर्ष), निवासी ग्राम नगोई, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई। कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1617/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
