हैंडपंप के निजी उपयोग से लेकर सड़क-नाली निर्माण तक उठे मुद्दे
21 जनवरी 2026
सीजी क्राइम रिपोर्टर…..
बिलासपुर
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आए ग्रामीणों एवं शहरी नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने एक-एक कर सभी आवेदकों से मुलाकात कर उनके आवेदन प्राप्त किए तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन के दौरान व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर लगभग 70 से 80 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल ने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना।

जनदर्शन में ग्राम पंचायत विद्याहीह के ग्रामीणों ने शासकीय हैंडपंप के निजी उपयोग की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में स्थापित शासकीय हैंडपंप पर ओम पटेल द्वारा अवैध कब्जा कर निजी उपयोग किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता को मामले की जांच कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत ओखर की सरपंच ने पंचायत में सचिव की नियुक्ति की मांग करते हुए बताया कि सचिव के अभाव में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कलेक्टर ने इस मामले को जनपद पंचायत सीईओ को सौंपा।

शहर के वसुंधरा नगर, वार्ड क्रमांक 19 के निवासियों ने कॉलोनी में सड़क एवं नाली निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि जर्जर सड़क के कारण बुजुर्गों एवं छात्रों को आवागमन में परेशानी हो रही है तथा नाली के अभाव में गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनदर्शन में उस्लापुर की दिव्यांग महिला संतोषी मंगेशकर ने शासन की योजना अंतर्गत ई-रिक्शा उपलब्ध कराने हेतु आवेदन दिया, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। इस प्रकरण को समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक को सौंपा गया।
वहीं तारबहार निवासी सत्यनारायण धनकर ने भू-अर्जन प्रकरण के निराकरण को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को मामले की जांच कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
📢.प्रशासन का संदेश
कलेक्टर एवं एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जनदर्शन के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समयबद्ध एवं पारदर्शी निराकरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है
