January 20, 2026
1001271492.jpg
Spread the love

22 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–थाना तारबाहर पुलिस ने शहरवासियों में दहशत फैलाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तीन धारदार लोहे के चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार, पुराना बस स्टैंड बिलासपुर स्थित शराब दुकान के पास तीन युवक लोहे के चाकू लेकर आम जनता को धमका रहे थे। सूचना मिलते ही थाना तारबाहर प्रभारी, हमराह स्टाफ के साथ, मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया।

पकड़े गए आरोपियों के नाम एवं पता

1.अजय गंगवानी (उम्र 32 वर्ष, निवासी उदाई चौक कतीयापारा),

2.ईश्वर साहू (उम्र 32 वर्ष, निवासी शिव विहार अन्नपूर्णा कॉलोनी थाना सिरगिटी) 

3. सोंटी उर्फ ऋषभ तिवारी (उम्र 31 वर्ष, निवासी मिलन चौक कुदुदंड)

पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान तीनों के पास से एक-एक धारदार लोहे का चाकू बरामद हुआ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री राजनेश सिंह के आदेशानुसार, शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 374/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया है, और आगे की जांच जारी है