January 20, 2026
IMG_20251121_201724.jpg
Spread the love

21 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर/बिल्हा:–थाना बिल्हा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। आरोपी ने नौकरी से निकाले जाने पर गुस्से में आकर हमला किया था।

मामले में अपराध क्रमांक 577/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 109(1) भा.न्या.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी की शिनाख्त विनोद कुमार साहू उर्फ मुकेश कुमार साहू (उम्र 32 वर्ष) निवासी रामाभाठा लबेद कोरबा, स्थायी पता ढोटमा थाना जरहागांव, जिला मुंगेली के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 20 नवंबर 2025 को आहत सूरज सिंह खुसरो पर भवानी चौक दगौरी के पास इंडेन गैस एजेंसी के आगे सड़क किनारे खेत में आरोपी ने बटनदार चाकू से जानलेवा हमला किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर निर्देश प्राप्त किए, जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई।

आरोपी वारदात के बाद भागने की फिराक में दगौरी रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में छिपा मिला, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक बटनदार चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21 नवंबर 2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।

 कार्रवाई में थाना प्रभारी बिल्हा इंस्पेक्टर उमेश कुमार साहू, उनि जी.एल. चंद्राकर, प्र.आर. रूपेश तिग्गा, आरक्षक अर्जुन जांगड़े और संतोष मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।